ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बेटी कहा नहीं, बेटी माना भी: सास ने विधवा बहू की कराई शादी, 2 साल पहले हार्ट अटैक से हुई बेटे की मौत

एक सास ने अपनी विधवा बहू को न सिर्फ शादी के लिए दोबारा राजी करवाया बल्कि पूरे रीति रिवाज के साथ उसकी शादी भी करवाई. इस ख़बर की चर्चा पूरे इलाके में है. कई लोग अब सास की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

Sponsored

Representative Image Representative Image

Sponsored

दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी के रिसाई पारा के नागेश्वर मंदिर में सदियों पुरानी कुरीतियों को तोड़ते हुए एक शादी हुई. समाज को संदेश देने के लिए एक विधवा का विधुर के साथ विवाह था. जहां 32 वर्षीय कृतिलता सिन्हा और 40 वर्षीय दुर्गेश सिन्हा शादी के बंधन में बंध गए.

Sponsored

कृतिलता के पति गजेन्द्र सिन्हा की 2 साल पहले हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. कृति का एक 5 साल का बच्चा भी है. उसके साथ वो अकेले जीवन बिता रही थी. उसने पूरा जीवन यूहीं अकेले गुजारने का फैसला कर लिया था. लेकिन कृति की सास यमुना देवी ने बहू के जीवन को दोबारा बसाने का फैसला लिया. यमुना जनपद पंचायत सदस्य भी हैं. लेकिन उनके इस फैसले को पूरा करना उनके लिए आसान नहीं था.

Sponsored

विधवा बहू को राजी करना बड़ा ही मुश्किल था. वो मान नहीं रही थी, उनके अनुरोध करने पर यह विवाह कराया गया.

Mother-in-law got her widowed daughter-in-law married Zee

Sponsored

कृति की सास यमुना देवी ने एक मीडिया को बताया कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन बहू कृति का अभी पूरा जीवन बाकी है. इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया और अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया.

Sponsored

मिली जानकारी के मुताबिक, कृतिलता धमतरी की ही रहने वाली हैं. उनका विवाह नरहरपुर में गजेन्द्र सिन्हा के साथ हुआ था. पति की मौत के बाद दोबारा शादी करके कृति अब जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं. साथ ही इस शादी से समाज में फैली ऐसी कुरीतियों को तोड़ने और खत्म करने की लोगों को हिम्मत मिलेगी.

Sponsored

Comment here