Sponsored
BIHAR

बेगूसराय में गोलीबारी करने वाले 5 आरोपियों का CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

Sponsored

बेगूसराय में गोलीबारी करने वाले 5 आरोपियों का CCTV फुटेज आया सामने
बेगूसराय में ताबड़तोड़ गोलीबारी का सिलसिला थम नहीं रहा है.
पुलिस एक मामले का उद्भेदन कर भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरे जगह गोली चला देते हैं. बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला के पास बुधवार की शाम में हुई गोलीबारी की घटना की पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. जिसमें अपराधियों की पहचान होने का दावा पुलिस कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पांचो युवकों में चार बदलपुरा के रहने वाले हैं और एक युवक खरीदी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, बदलपुरा के रहने वाले युवकों की पहचान केशव, गौरव, निर्मल एवं छोटू के रूप में की गई है, वहीं खरीदी के रहने वाले युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गयी है.

Sponsored

जमीन खरीद बिक्री की दलाली को लेकर हुई गोलीबारी

Sponsored

घायल युवक की पहचान सिंघौल निवासी इरशाद आलम के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इरशाद आलम पचम्बा बहियार होकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना का कारण जमीन खरीद बिक्री की दलाली बताया जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इरशाद ने एक जमीन खरीदी थी. वह जमीन पूर्व में नीमाचांदपुरा इलाके के रहने वाले एक चिकित्सक द्वारा खरीद की जा चुकी थी. इसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था तथा इसी को लेकर गोली मारी गयी है. फिलहाल घायल इरशाद का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पैर में लगी गोली निकाल दी है.

Sponsored

पहले भी हो चुकी है गोलीबारी

Sponsored

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके आलावा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बतादें कि बुधवार की शाम मटिहानी थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर खोरमपुर चौक से फायरिंग की घटना शुरू हुई और गोली चलाने वाले वहां से बाइक पर गोली चलाते हुए मेथो चौक की तरफ भाग गए थे. इससे पहले बेगूसराय में गत 13 सितंबर को भी इसी तरह की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि 9 लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने उस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored