AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बिहार में होगी बंपर बहाली, प्रधान शिक्षक और हेड मास्टर की होगी भर्ती, जानिए

बिहार में जल्द ही बंपर बहाली होने वाली है बताया जाए कि 46000 प्रधाना शिक्षकों हेड मास्टर की भर्ती होगी आपको बता दूं कि इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है की मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है की  बीपीएससी की सीधी परीक्षा से सीधी भर्ती होगी इसके साथ साथ  17 और भी एजेंडो  पर भी मुहर लगी है।

Sponsored

खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45852 हेड मास्टर की बीपीएससी से सीधी नियुक्ति होगी इसमें 40558 प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक की जबकि 5334 प्रधानाध्यापक पद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के होंगे इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में आज कई अहम एजेंटों पर मुहर लगाई गई  है जहां पर पटना और हाजीपुर जेल में 19 करोड़ की लागत से जैमर लगाए जाएंगे इसके अलावा कैबिनेट ने आर्यभट  विश्वविद्यालय में 7 नए कोर्स  की भी मंजूरी मिली है इसके आलावा पुरे बिहार के गांव  सोलर लाइट से जगमगाएगा इसको लेकर भी कैबनेट ने मंजूरी दे दी है।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here