ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में बदला मौसम, दरभंगा-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि, तीन की मौत

मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि, तीन की मौत
ओला : उत्तर बिहार में मंगलवार की देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आंधी-पानी के साथ ओले गिरे। मनियारी में ठनका गिरने से एक पेड़ जल गया। तेज हवा से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कई जगह ब्लैक आउट हो गया। गेहूं के साथ आम-लीची और सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। पेड़ और घर गिरने से पश्चिम चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Sponsored

मुजफ्फरपुर जिले के पारू, देवरिया व साहेबगंज में ओले गिरे, जबकि औराई, मुशहरी, कुढ़नी, कांटी में बारिश हुई। मुजफ्फरपुर शहर में धूल भरी आंधी चली। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में पेड़ गिरने से गोलू शर्मा की मौत हो गई। शिवहर में पेड़ गिरने से एक 60 वर्षीय वृद्ध तो सीतामढ़ी के रीगा में घर गिरने से एक की मौत हो गई।

Sponsored

Comment here