BIHARNature

बिहार में दाे-तीन दिन में हाेगी बारिश, पुरवैया चलने से न्यूनतम तापमान बढ़ा, रातोंरात बदलेगा मौसम

PATNA- दाे-तीन दिन में हाेगी बारिश, पुरवैया चलने से न्यूनतम तापमान बढ़ा, : पुरवैया अाैर दक्षिण पुरवैया हवा के चलने के साथ ही दक्षिण-पूर्वी यूपी में साइक्लाेलिक सर्कुलेशन बनने से पटना समेत पूरे बिहार के माैसम में बदलाव हुअा है। न्यूनतम तापमान अाैर बढ़ गया है। अधिकतम तापमान में काेई खास उतार-चढ़ाव नहीं हुअा है।

Sponsored

शनिवार काे भी गया सबसे ज्यादा सर्द रहा। यहां के न्यूनतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुअा अाैर 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी का न्यूनतम तापमान एक डिग्री ऊपर हाे गया अाैर 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। 28 अाैर 29 दिसंबर काे दिसंबर काे पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भाेजपुर, राेहतास, भभुअा, अाैरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश हाेगी।

Sponsored

वहीं 29 दिसंबर काे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गाेपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश हाेगी।

Sponsored

Comment here