ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले गए रूट, देखिये लिस्ट

भागलपुर रूट पर 6 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट भी चेंज किये गये हैं। जानिये पूरी जानकारी…

भागलपुर-जमालपुर रूट पर अगर पर यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर पर एक नजर देना आपके लिए फायदेमंद होगा। दरअसल, आगामी 3 जुलाई यानी रविवार को रेलवे ने इस रूट की कुल 16 ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया है।

Sponsored

साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर यात्रा करने से पहले एकबार ये सूची जरुर देख लें क्योंकि आपकी ट्रेन पूर्व की तरह इस दिन संचालित नहीं होगी।

Sponsored

रेलवे ब्रिज के गार्डर बदलने की तैयारी शुरू

नाथनगर-अकबरनगर के बीच रेलवे ब्रिज में गार्डर बदलने की तैयारी शुरू हो गयी है। इस काम के लिए तमाम जरूरी उपकरण तैयार रखे गये हैं। इस काम के लिए 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से ही रेलवे का ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगा।

Sponsored

ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा

साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर छह जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। ट्रेन यात्रा की प्लानिंग बनाये हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में पता कर लेना सही रहेगा।

Sponsored
Train operation will be disturbed
ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा

दरअसल, पीरपैंती स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर 06 जुलाई तक कई चरणों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।

Sponsored

वहीं, 03 जुलाई को नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने के काम को लेकर मेगा रेल ब्लॉक किया जायेगा।

Sponsored

2 जुलाई को भी ट्रेनें रद्द

कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

Sponsored

2 जुलाई को दो ट्रेनों का बदलाव

2 जुलाई को कामाख्या से खुलकर भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जायेगी। दो जुलाई को ही अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह -किऊल के रास्ते भागलपुर आयेगी।

Sponsored
Railways has canceled the operation of a total of 16 trains on this route.
रेलवे ने इस रूट की कुल 16 ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया है

03 जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

Sponsored

13419/13420 भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

Sponsored

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

Sponsored

05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर

Sponsored

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

Sponsored

03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

Sponsored

03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर

Sponsored

05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर

Sponsored

03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर

Sponsored

05404 गया-जमालपुर पैसेंजर

Sponsored

03 जुलाई को ये ट्रेनें रूट बदल कर चलेंगी

भागलपुर-लोकमान्य तिलक तिलक दादर एक्सप्रेस(12335) : बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते

Sponsored

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) बांका-जसीडिह-किऊल के रास्ते

Sponsored

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604): दुमका-जसीडीह के रास्ते

Sponsored

गया-हावड़ा एक्सप्रेस(13024) : किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते

Sponsored

ये ट्रेनें रास्ते से लौट जायेंगी

(13409/13410) मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी.

Sponsored

(03431/03432) साहिबगंज-जमालपुर – साहिबगंज एमईएमयू 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी.

Sponsored

05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.

Sponsored

ये ट्रेनें विलंब से चलेंगी

ट्रेन नंबर 03038 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को एक घंटे एवं 06 जुलाई को भी एक घंटे विलंब से चलेगी.

Sponsored

05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई व 06 जुलाई को 90 मिनट और 30 जून को एक घंटे लेट चलेगी.

Sponsored

13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस को 05 जुलाई को रास्ते में उपयुक्त रूप से नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Sponsored

05 जुलाई को कहलगांव तक ही चलेगी जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर

भागलपुर रेलखंड की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 05 जुलाई को कहलगांव तक ही चलेगी।

Sponsored

Comment here