ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14,856 उम्मीदवार हुए पास

सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट का रिजल्ट जारी:SI के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए 14,856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।आयोग की तरफ से रिजल्ट के साथ थ कटऑफ भी जारी की गई है। दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित हुई थी। ये परीक्षा बिहार पुलिस में SI के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है।

Sponsored

26 दिसंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 47900 अभ्यर्थियों में से 2774 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 3 ने दूसरी शिफ्ट की परीक्षा नहीं दी। कुल 45123 ने दोनों शिफ्ट की मुख्य परीक्षा दी थी।

Sponsored

14856 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में हुए उत्तीर्ण
इनमें से कुल 14,856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है। इन 14,856 उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा जो कि जून माह में पहले सप्ताह में आयोजित होगी। इसका एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।

Sponsored

Comment here