ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsEDUCATIONNationalPolicePolitics

बिहार के 11 शहरों में बनेंगे ऑडिटोरियम, प्रमंडलीय मुख्यालय में आर्ट गैलरी बनाने की तैयारी

बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने विधानसभा में 520 करोड़ का बजट पेश किया। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में 500 सीट वाले ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। यहां आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी।

Sponsored

इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े तीन जगहों बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में 41-41 करोड़ की राशि खर्च कर दो-दो हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम बनाने पर मुहर लग गई है। 15 करोड़ की राशि खर्च कर सात ऑडिटोरियम बनाने का प्लान है। 27 करोड़ 40 लाख की लागत से मधुबनी के मिथिला चित्रकला संस्थान का निर्माण जारी है। जल्द ही यहां से सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स शुरू हो जाएगी।

Sponsored

नीतीश के मंत्री ने कहा कि 2020 में कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत 1256 कलाकारों ने एप्लीकेशन दिया, जिसमें से छह लाख 70 हजार रुपए 540 कलाकारों को दिए गए। 2021 में 228 को चार लाख 81 हजार रुपये दिए गए। मंत्री ने कहा कि राज्य के पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधि को पहुंचाने के मकसद से निरंतर कार्य जारी है। नए वित्तीय साल में इसके लिए कई प्लान बनाए गए हैं।

Sponsored

गुरुवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 2005 के मुकाबले वर्तमान स्थिति से तुलना करें, तो बिहार के सड़कों की स्थिति में काफी बदलाव आया है। एमडीआर (वृहद जिला पथ) के तहत 2005 में सिंगल लेन सड़क 91.49 प्रतिशत था, जो 2021 में घट कर 41.78 आ पहुंचा। इंटरमीडिएट सड़कों का प्रतिशत 6.25 से जाकर 42.36 प्रतिशत हो गया। टू लेन सड़कें 1.23 प्रतिशत से बढ़ कर 13.98 प्रतिशत हो गई।

Sponsored

Comment here