ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsBUSINESSJOBSNational

बिहार के युवाओं को मिलेगी टाटा की 19 कम्पनियों में नौकरी, सरकार और टाटा टेक के बीच बनी सहमति

आने वाले भविष्य में बिहार राज्य की युवा आबादी को टाटा टेक एवं उससे जुड़ी 19 कंपनियों में नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। हालांकि इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5436 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है।

Sponsored

इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर सहमति-पत्र पर श्रम संसाधन विभाग एवं टाटा टेक के बीच सहमति भी बन चुकी है जिस पर अगले माह हस्ताक्षर भी हो जाएगा। इसके बाद टाटा टेक एवं विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

श्रम संसाधन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 2022-23 वित्तीय वर्ष में 60 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, जहां उद्योग क्षेत्र की एडवांस टेक्नोलाजी एवं नए उद्योग की जरूरतों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को टाटा टेक एवं उनसे जुड़ी 19 कंपनियों में नौकरी मिलेगी।

Sponsored

हालांकि इसके लिए टाटा टेक 23 नए एडवांस कोर्स की शुरुआत करेगी। वहीं दूसरे चरण में 89 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का कार्य पूर्ण होगा। सहमति-पत्र के तहत ITI को सेंटर आफ एक्सीलेंस के निर्माण जो लागत आएगी उसका 12 प्रतिशत राशि बिहार सरकार खर्च करेगी, जबकि टाटा टेक 88 प्रतिशत राशि खर्च करेगी।

Sponsored

कार पेंटिंग, आटोबाडी रिपेयर, फैशन टेक्नोलाजी, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, आटोमोबाइल्स टेक्नोलाजी, वेल्डिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंसटालेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, मेकाट्रोनिक्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, वाटर टेक्नोलाजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजायन, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, मोबाइल एप्लिकेशंस डेवलपमेंट, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्टे्रशन, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाजी, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग। ( किस आर्टिकल में प्रयोग किए गए चित्र प्रतीकात्मक हैं।)

Sponsored

Comment here