ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के मधुबनी में दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लड़की ने बारात लौटायी

MADHUBANI : दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हा लड़खड़ाया, लड़की ने बारात लौटायी : नेपाल से एक बारात बासोपट्टी आई। दरवाजा भी लगा। लेकिन जयमाला के समय स्टेज पर शराब के नरशे में दूल्हे को देख महादलित समुदाय की दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की के शादी से इनकार करने पर महफिल में ही बाराती व सराती के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी भी हो गए। प्रखंड के कटैया मुसहरी में नेपाल के भराड़िया गांव से दो मई को बारात आई थी। करीब 00 की संख्या में बाराती गाड़ी से पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया। दरवाजा लगने के बाद जयमाला की रस्म होने लगी। लड़के को शराब के नशे में देख दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद हो हंगामा के साथ जमकर मारपीट हो गई।

Sponsored

अरवल — शराब पीना एक दूल्हे को काफी महंगा पड़ा। जयमाल के लिए बने मंच पर दूल्हे के लड़खड़ाते कदम देखकर लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। बारात मेहदिया थाना क्षेत्र के बोध बिगहा गांव से दाउदनगर के लिए मंगलवार को गाजे बाजे के साथ निकली थी। औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित एक मैरिज हॉल में सभी रीति रस्म के साथ शादी की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान जयमाला का आयोजन किया गया था। फ्लोर पर उत्साहित होकर दुल्हन जयमाला लिए दूल्हे के इंतजार में खड़ी थी। जैसे ही अपने समर्थकों के साथ दूल्हा फ्लोर पर पहुंचा तो दुल्हन ने उसके गले में माला डाल दिया। लेकिन दूल्हे के लड़खड़ाते कदम एवं हाव भाव को देखकर दुल्हन ने पुनः जयमाला को दूल्हे के गर्दन से निकाल लिया और मैरिज हॉल में बने शादी मंडप से गो आउट कहते हुए शादी से इनकार कर दिया । यही नहीं दुल्हन ने मंडप से उतर कर लाल जोड़े कपड़े को फेंकते हुए अपने मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।

Sponsored

Comment here