ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के दरभंगा में DM पूजा मैडम का है ससुराल, 25 करोड़ कैश रुपया सहित 150 करोड़ अकूत संपत्ति जब्त

PATNA-दरभंगा में है झारखंड की आईएएस का ससुराल, ससुर के यहां भी छापा : झारखंड कैडर की 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के झारखंड-बिहार सहित सात राज्यों के 20 ठिकानाें पर शुक्रवार काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इसमें 25 कराेड़ रुपए की नकदी मिली है। पूजा वर्तमान में खनन सचिव हैं। कार्रवाई में पूजा के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के रांची स्थित आवास से 25 करोड़ नकद बरामद हुए हैं। करीब 150 करोड़ रु. की अकूत संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी मनरेगा घोटाले के साथ उनके पूरे कार्यकाल की जांच कर रही है। पूजा की दरभंगा में ससुराल है। ईडी ने पूजा के ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर स्थित घर, दिल्ली में उनके माता-पिता और कोलकाता, मुंबई, जयपुर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी दबिश दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताया।

Sponsored

खनन सचिव पूजा सिंघल के पास 150 करोड़ रु. की संपत्ति के कागजात मिले
झारखंड की आईएएस पर ईडी की कार्रवाई }बिहार समेत देश में 20 ठिकानों पर छापा, 19 करोड़ कैश मिले
यह तस्वीर वीडियो से ली गई फुटेज को जोड़कर बनाई गई है।
21 साल में बनीं आईएएस, सभी मुख्यमंत्री की करीबी भी रही

Sponsored

सहरसा के जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापे, ऑफिस में छिपा कर रखे थे 10 लाख कैश
2013 में पलामू में उपायुक्त रहते निजी कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटन के बाद विवाद, जांच जारी।
2009 में पूजा जब खूंटी की उपायुक्त बनीं तो मनरेगा के 18 कराेड़ के घोटाले को लेकर 16 एफआईआर दर्ज हुई थीं।
निजी जीवन में भी पहले आईएएस राहुल से शादी की। विवाद हुआ तो तलाक लिया फिर अभिषेक से शादी की।

Sponsored

Comment here