ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी रांची-बनारस एक्सप्रेस, जानिए कब से दौड़ेगी यह ट्रैन

ऐसा माना जा रहा है कि रांची से 20 अगस्त से व बनारस से 21 अगस्त से ट्रेन का परिचालन होगा। इसके समय सारिणी का विवरण इस प्रकार से है।

बिहार से सटे राजधानी रांची से वाराणसी तक जाने वाली ट्रेन को इसी महीने फिर से बहाल किया जाएगा। यह ट्रेन कोरोना महामारी के दौरान इसके परिचालन पर पाबंदी लगा दी गयी थी।

Sponsored

जैसे ही स्थिति सामान्य हुई धीरे धीरे ट्रेनों का पुनः शुरू किया जा रहा है। जिसमे रांची -वाराणसी – रांची एक्सप्रेस को से अगस्त से पुनः यात्रियों को सुविधा देने को तैयार हो जायेगा।

Sponsored

आपको बता दे की यह ट्रेन बिहार के बड़े हिस्से होते हुए गुजरेगा जिसमे नबीनगर रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड समेत अन्य रेल रुट होते हुए जायेगी।

Sponsored
Ranchi-Banaras Express will pass through large parts of Bihar
रांची-बनारस एक्सप्रेस बिहार के बड़े हिस्से होते हुए गुजरेगा

ऐसा माना जा रहा है कि रांची से 20 अगस्त से व बनारस से 21 अगस्त से ट्रेन का परिचालन होगा। इसके समय सारिणी का विवरण इस प्रकार से है।

Sponsored

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस

18611 Ranchi-Banaras Express
18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस

यह ट्रेन रांची से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान कर मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे स्टेशन से 23.41 बजे, दूसरे दिन टोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी आन सोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भभुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे खुलकर 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी।

Sponsored

18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस

18612 Banaras-Ranchi Express
18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस

यह ट्रेन 21 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 16.38 बजे, भभुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी आन सोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मदगंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे स्टेशन से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे खुलकर 04.15 बजे रांची पहुंचेगी।

Sponsored

Comment here