BIHARBreaking NewsEDUCATIONNationalPolicePolitics

बिहार की बेटी और मिथिला की लाडली भावना कंठ, देश की पहली महिला फाइटर पायलट

PATNA-भावना कंठ, देश की पहली महिला फाइटर पायलट : भारतीय नौसेना ने विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य सहित लगभग 15 अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर 28 महिला अधिकारियों को तैनात किया है। इसके पहले साल 2019 में सेना ने महिलाओं को सैन्य पुलिस में भी शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। अब वायुसेना में भी महिला फाइटर पायलट को स्थायी तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के परेड में वायुसेनी की झांकी में शामिल पहली महिला फाइटर पायलट कौन हैं? यह गौरव बिहार की भावना कंठ को मिला है।

Sponsored

Sponsored

भावना के साथ भारतीय वायुसेना की मोहना जीतवाल व अवनी चतुर्वेदी भी देश की पहली महिला फाइटर पायलट हैं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2020 के महिला दिवस के अवसर पर ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्‍मानित किया था। उन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के दौरान भावना कंठ ने अपनी मध्‍यम वर्गीय पृष्‍ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा था कि ऐसे फैमिली बैंकग्राउंड में उन्‍हें फौज के बारे में बहुत जानकारी भी नहीं थी, लेकिन जीवन में कुछ करना है तो उड़ना ही बेस्‍ट आप्‍शन है।

Sponsored

Comment here