ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बगावत पर उतरे जदयू नेता RCP सिंह, ट्विटर से हटाया CM नीतीश का फोटो और पार्टी का नाम

आरसीपी सिंह कल देर रात धर्मेन्द्र प्रधान से मिलने उनके आवास गए थे।क्या लगता है अगर जदयू में आरसीपी सिंह का टिकट कटता है तो भाजपा आरसीपी को अपने कोटे से राज्यसभा भेजेगी? या जीतनराम मांझी की तरह उकसा कर बग़ावत करवा देगी और फिर हाथ खींच लेगी? : बीजेपी के नए “चिराग” ! आरसीपी सिंह जिस पार्टी के सांसद हैं उसका जिक्र उनके ट्वीटर हैंडल में नहीं है.केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने बायो में खुद को मंत्री,राज्य सभा सांसद,IAS,IRS के अलावा जेएनयू के पूर्ववर्ती छात्र होने का जिक्र है.अपने फोटो के साथ पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है.

Sponsored

राज्यसभा उम्मीदवारी पर आरसीपी का जवाब- मेरे सबसे बड़े अच्छे संबंध हैंपटना से दिल्ली गए केंद्रीय मंत्री, सभी सवालों पर सिर्फ एक लाइन का जवाब
केंद्रीय इस्पात मंत्री व जदयू के वरीय नेता आरसीपी सिंह से उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर मंगलवार को थोक सवाल पूछे गए। तरह-तरह के। मगर उनकी तरफ से जवाब सिर्फ एक लाइन का आया-’मेरे सबसे बड़े अच्छे संबंध हैं।’ यह, जदयू के शीर्षस्थ नेता से उनके संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब था।

Sponsored

आरसीपी, पटना से दिल्ली गए। पटना हवाई अड्डा पर मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा-’आप दिल्ली जा रहे हैं? क्यों जा रहे हैं? दोबारा, राज्यसभा जाने के मुद्दे पर कोई बात बनी क्या सर?’ वे हाथ जोड़े हुए बिना कुछ बोले चले गए। दिल्ली में उनसे ताबड़तोड़ कई सवाल पूछे गए-’आप पटना से दिल्ली आ गए सर; कहा जा रहा है कि जदयू के शीर्षस्थ नेतृत्व से आपकी मुलाकात नहीं हुई; उनसे आपके संबंध बहुत खराब हो गए हैं; कहा जा रहा है कि आप जदयू से इस्तीफा दे रहे हैं?’ आरसीपी ने सिर्फ एक लाइन कही- ‘ऐसा है न कि मेरे सबसे बड़े अच्छे संबंध हैं। आपसे (मीडियाकर्मी) भी हैं।’

Sponsored

इधर, पटना में राज्यसभा के लिए जदयू की उम्मीदवारी के मसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री अधिकृत हैं। मुख्यमंत्री, जब निर्णय लेंगे, तब वह सार्वजनिक हो जाएगा। नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर यह सवाल पूछा गया- ‘सर, राज्यसभा किसे भेज रहे हैं?’ दो दिन पहले इस सवाल में मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि ‘चिंता मत कीजिए, समय पर नाम की घोषणा हो जाएगी।’

Sponsored

Comment here