ADMINISTRATIONAUTOMOBILESBIHARBreaking NewsJOBSNationalPolitics

पहले दिन 42000 में से 25000 सरकारी मास्टरों को नियुक्ति पत्र, खुशी से झूम उठा सभी युवाओं का चेहरा

PATNA- 25000 प्राइमरी शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र : जमुई जिला के झाझा नगर परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से सुमन सौरभ ने नियुक्ति पत्र लेने के बाद स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा कर प्राथमिक विद्यालय धुंआ टोली झाझा में योगदान भी दे दिया। प्रारंभिक स्कूलों के लिए 90762 रिक्तियों के विरूद्ध अब तक चयनित 42 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों में से लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र मिल गया। पंचायत, प्रखंड, नगर निकाय, नगर परिषद सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Sponsored

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने सभी बाधाओं को दूर कर चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिलाना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। जिनके प्रमाण पत्र की जांच नहीं हो पाई है, उन्हें भी जांच होते ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

Sponsored

Comment here