AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

पटना और दिल्ली के बीच चलेगी बिहार सरकार की AC बसें, ये है बुकिंग प्रक्रिया और किराया

पटना से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए, एसी बस चलाने का निर्णय लिया है। यह बस 20 घंटे में गोरखपुर के रास्ते आगरा होते हुए दिल्ली तक का सफर तय करेगी।

Sponsored

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने वोल्वो बस शुरू कराने का फैसला किया है, जो पटना से दिल्ली तक जाएगी‌। इसका रूट हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए कौशांबी, दिल्ली तक का सफर तय करेगी। सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार को बस बांकीपुर बस स्टैंड से शाम के 4 बजे दिल्ली के लिए खुलेगी।

Sponsored

इस बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पेटीएम, गूगल पे, मेकमाईट्रिप से इसके टिकट की बुकिंग की जा सकती है। ऑफलाइन माध्यम से भी इसके टिकट मिलेंगे। बात इसकी किराया की करें, तो पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को स्लीपर के लिए 1800 रुपए और बैठकर जाने के लिए 1600 रुपए भुगतान करने होंगे।

Sponsored

वही पटना से लखनऊ जाने के लिए 1000 रूपए, जबकि पटना से आगरा जाने के लिए 1500 रुपए देने होंगे। इस वर्ष के चलने से बिहार से यूपी और दिल्ली तक का सफर तय करने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।

Sponsored

 

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here