AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

टीकाकरण में देश में पटना टॉपर, मुंबई और अहमदाबाद को भी पीछे छोड़ा, आज पटना में नहीं होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन में पटना ने देश में टॉप किया है। मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहर को भी पीछे छोड़ते हुए पटना ने एक दिन में 1,36,560 लोगों का टीकाकरण किया है। शहरी क्षेत्र की 95% आबादी और पूरे जिले की 53% आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जनता और हेल्थ वर्करों को बधाई दी है। पटना के सभी वैक्सीनेशन सेंटर रविवार को बंद रहेंगे। इसमें टीका एक्सप्रेस भी शामिल है।

Sponsored

7 अगस्त को लगाए गए मेगा वैक्सीनेशन कैंप में नया कीर्तिमान बना है। एक दिन में 1,36,560 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 96,299 और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 40,261 है। डीएम ने इस कीर्तिमान पर जिलावासियों, अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। कहा गया है कि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर काम किया जाए जिससे अधिक से अधिक आबादी को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित कर लिया जाए। डीएम ने कहा कि अब 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का नया कीर्तिमान स्थापित करना है।

Sponsored

पटना में 30 लाख को टीका

Sponsored

पटना बिहार में सबसे टॉप पर है। अब तक यहां कुल अब तक जिला अंतर्गत 30,92,189 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें प्रथम डोज 23,16,000 तथा सेकेंड डोज 7,76,189 है। पटना के शहरी इलाकों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर अब पूरा जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों को इसके लिए शहरी क्षेत्र के लोगों में जागरुकता लाने के साथ विशेष मिशन पर काम करने को कहा जा रहा है। इस काम में लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Sponsored

7 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में भी कई कर्मचारी गायब थे। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई का आदेश दिया गया है। डीएम का कहना है कि टीकाकरण अभियान से अनुपस्थित या कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्यपालक सहायक अथवा अन्य कर्मी के विरुद्ध रिपोर्ट करने तथा कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया है।

Sponsored

टीका में टॉप रैंकिग वाले शहर

Sponsored
  • पटना 1,36,560
  • बंगलुरू 88,327
  • अहमदाबाद 55,988
  • मुंबई 53,988
  • बेलगांव (कर्नाटक) 49,513
  • एक दिन मे 136560 वैक्सीनेशन से पटना का कीर्तिमान
  • शहरी क्षेत्र में 95% लोग वैक्सीनेटेड
  • पूरा पटना जिले में 53% लोगों ने लगवा लिया टीका
  • बिहार में 33% वैक्सीनेशन में पटना टॉप पर
  • 7 अगस्त को 254 सेशन साइट पर 136560 को लगा टीका

 

 

 

 

input – bhaskar

Sponsored

Comment here