ADMINISTRATIONBankBreaking NewsBUSINESSEDUCATIONElectionJOBSLife StyleNationalPolicePoliticsSTATE

गांधी सेतु के पूर्वी लेन के 45 में से 39 स्पैन की ढलाई और 16 के पिचिंग का काम पूरा, जाने कब शुरू होगा पूर्वी लेन

उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले गांधी सेतु के पूर्वी लेन पा बहुत जल्द गाड़ियां सरपट दौड़ती हुई नजर आएगी। इसके लिए इन दिनों युद्ध स्तर पर काम जारी है। गांधी सेतु के पूर्वी लेन की 45 में से 39 स्पैन की ढलाई का काम पूरा हो चुका है बाकी के छह की ढलाई की कवायद शुरू है। जिन 39 स्पैन की ढलाई पूरी हो चुकी है, उन सभी के फुटपाथ और यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।

Sponsored

मिली जानकारी के मुताबिक, उनमें 16 की पीचिंग भी पूरी हो गई है और नौ का मिस्टिक वर्क भी पूरा हो गया है। 1.2 मीटर ऊंचा क्रैश बैरियर का निर्माण चल रहा है और 45 में से 29 स्पैन पर इसे लगाने का काम पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर देखा जाए तो गांधी सेतु के पूर्वी लेन का काम अंतिम चरण में है। कहा जा रहा है कि मई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

Sponsored

 

बता दें कि पिलर नंबर एक से 21, 26 से 41 और 42 से 46 तक की ढलाई का काम पूरा हो गया है। पिलर नंबर एक से 19, 26 व 27 से 36 और 42 से 46 तक क्रैश बैरियर तैयार हो गया है। वहीं पिलर संख्या एक से 16 तक पीचिंग का काम पूरा हो गया है। जबकि पिलर नंबर एक से आठ तक मास्टिक का काम पूरा हो गया है।

Sponsored

गांधी सेतु के पूर्वी लेन शुरू हो जाने से उत्तर बिहार से राजधानी पटना का सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल पश्चिमी लेने से ही गाड़ियों का आना-जाना होता है, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। पूर्वी लेन शुरू हो जाने के सफर और आसान हो जाएगा और जाम से मिलेगी मुक्ति।

Sponsored

Comment here