AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

एटीएम कैश वैन से 10 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, वैन पर लिखा था एसआईएस

बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने को लेकर सरकार के सख्त निर्देश के बाद से जमुई के उत्पाद विभाग को लगातार सफलता मिल रही है। शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर की जा रही छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त की दोपहर उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर को सूचना मिली थी कि, झारखंड से छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बैंकों की एटीएम में रुपए पहुंचाने में इस्तेमाल की जाने वाली वैन से बिहार लाया जा रहा है।

Sponsored

सूचना मिलते ही जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के जवाहर स्कूल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एक कैश वैन डीएलआर 8500 जैसे ही उत्पाद थाने के समीप पहुंची, तभी जवानों ने बैरियर लगाकर उसे रोक लिया। वैन पर एसआईएस लिखा था। गाड़ी में सवार लोग पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दो तस्करों को खदेड़कर पकड़ा लिया, जबकि दो तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे। उत्पाद विभाग की टीम ने जब कैश वैन का ताला तोड़कर देखा, तो उसमें छिपाकर लाई जा रही 105 कार्टन विदेशी शराब मिली।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजस्थान के चूरु जिले के इंदासर निवासी मंगल सिंह तथा लसेरी निवासी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई। उत्पाद अधीक्षक संजय ठाकुर ने बताया कि 105 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि एटीएम कैश वैन से धनबाद से लखीसराय शराब की खेप ले जा रहे थे। जब्त किए गए शराब की किमत लगभग 10 लाख है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के निर्देश पर ये छापेमारी अभियान चलाया।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here