ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, भाजपा बनाएगी नई सरकार, देवेंद्र फडणवीस होंगे CM

अपनों की बगावत का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात अपने पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे चंद मिनट पहले सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा में बहुमत साबित करने के राज्यपाल के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Sponsored

फेसबुक लाइव के जरिये जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि मैं दिल से बात कर रहा हूं। चाय वाले, फेरी वाले और रेहड़ी वालों को भी शिवसेना ने अपने साथ जोड़ा और आगे बढ़ाया। अब वो बड़े होकर उन्हीं को भूल गए और हमें धोखा दिया।

Sponsored

इससे पहले सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे से गुरुवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा था, जिसके खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और शक्ति परीक्षण टालने की मांग की। शाम को करीब सवा तीन घंटे की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम राज्यपाल के शक्ति परीक्षण के निर्देश पर रोक नहीं लगा रहे हैं। उधर, बागी विधायक देर रात गुवाहाटी से गोवा पहुंच गए। भाजपा नेताओं की देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक हुई। देर रात उद्धव ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।

Sponsored

Comment here