ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, नेपाल-दुबई के लिए शुरू होगी विमान सेवा, MP ने भेजा प्रस्ताव

Darbhanga Airport से Kathmandu और Dubai की Flight, नई Terminal Building और Parking बनाने का रास्ता साफ : दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां एक नया टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है जो 2.4 एकड़ में बनेगा। इसकी लागत 36 करोड़ रुपये आएगी। एयरपोर्ट के विकास के लिए एयरपोर्ट सलाहकार समिति की सर्किट हाउस में एक बैठक की गई जिसमें एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न रीजन के आरईडी मनोज गंगल, जीएम इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट आर विजयन और दरभंगा डीएम राजीव रौशन शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन दरभंगा एमपी गोपालजी ठाकुर ने की। बैठक में सांसद ने दरभंगा से काठमांडू और दुबई की उड़ान शुरू किए जाने की बात कही। साथ ही पटना, रांची, देवघर, श्रीनगर, बड़ोदरा, लखनऊ और गुवाहाटी की फ्लाइट शुरू किए जाने की बात भी कही। सांसद ने एयरपोर्ट पर 10 एप्रन बनाने और कार्गो सेवा शुरू करने की भी बात कही।

Sponsored

 

Comment here