ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

आसानी चक्रवात के दौरान बिहार में लगातार होगी हल्की बारिश, जाने

बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही गर्मी काफी तेजी से बड़ी जिसमें लू, हिट जैसे वेब चली पर अब बारिश के होने की संभावना से इन मौसमों में बदलाव आएगा आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल प्री मॉनसून सीजन में पहली दफा चक्रवात आ रहा है अगले चार दिन तक उत्तर-पूर्व बिहार में चल रही हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा, असानी चक्रवात का बिहार पर आंशिक असर पड़ेगा।

Sponsored

आपको बता दूं कि बिहार में प्री मानसून बारिश अभी भी सामान्य दर से कम है जिसमें अरवल, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास व शेखपुरा में बारिश ट्रेस भी नहीं हुई है नवादा में 95%, पटना में 98%, गोपालगंज और गया में 80 से 90% तक कम बारिश हुई है।

हाल फिलहाल में बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिन बारिश की वजह से एक हफ्ता मौसम का अच्छा रुक रहा साथ ही मौसम का पारा कम होने से लोगों को भी गर्मी से काफी राहत मिली लेकिन वही अगले सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल सकता है क्योंकि मंगलवार से अगले 4 दिनों तक आसमान में बादल छाए ही रहेंगे जिस बीच कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी हो सकेंगे यह संभावना है वैसे हल्की बारिश की उम्मीद है जबकि 13 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वी हवा भी चलेगी एवं मौसम विभाग ने मई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है इधर रविवार को तापमान बढ़ने से थोड़ी बहुत गर्मी महसूस हुई जबकि सुबह से धूप मैं तपिश थी जो कि शाम में हवा चलने से राहत मिली।

Sponsored

Comment here