---Advertisement---

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक विनय तिवारी, गाड़ी के उड़े परखच्चे

बीजेपी विधायक विनय बिहारी की कार बिहार के हाजीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मामला हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का है। सोमवार की देर रात विधायक विनय बिहारी पूरे परिवार के साथ स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई। इस हादसे में उनका पूरा परिवार बाल-बाल बचा है। विधायक को चोटें भी आई जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। लौरिया से विधायक विनय बिहारी पटना से बेतिया लौट रहे थे। गांधी सेतु से 100 मीटर पहले यह घटना हो गई। उनके दाहिने हाथ और बाएं पैर में चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड सुरक्षित हैं। हालांकि इस दौरान विधायक की गाड़ी बुरी तरह से बर्बाद हो गई है। गाड़ी के सामने का हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि विधायक के स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद सामने से एक कार में टक्कर मार दी। इसके पहले विधायक की गाड़ी को पीछे से पिकअप वैन ने टक्कर मारी थी। घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिकअप वैन के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है।