---Advertisement---

पुलिसवाले ने सड़क पर बैठ बांसुरी पर बजाई ‘संदेसे आते हैं’ की धुन, वीडियो ने दिल जीत लिया

बॉर्डर पर तैनात सैनिक बाहर के दुश्मनों से हमारी सुरक्षा करते हैं और घर के अंदर छिपे बैठे खतरे से बचाती है हमें पुलिस. पुलिसवालों ने कभी ड्यूटी संभालते हुए टीचर की भूमिका निभाई तो कभी एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए 2 किलोमीटर तक दौड़ गए. तो कभी बेघर बच्चों की ज़िन्दगी संवारने के लिए पुलिस का डंडा छोड़ कलम उठा ली.

बांसुरी बजाते पुलिसवाले का वीडियो वायरल

maharashtra cop plays Border Film Song Sandeshe Aate Hain on Flute Video Viral

पुलिसवाले हमारी सुरक्षा करने के साथ ही कई अन्य ड्यूटियां भी निभाते हैं. सोशल मीडिया पर एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है. कुर्सी पर बैठकर ये पुलिसवाला बांसुरी बजाता नज़र आ रहा है. पुलिसवाले के आस-पास उनके कई साथी खड़े नज़र आ रहे हैं.

महाराष्ट्र पुलिस के कॉप का सुरीला वीडियो

 

ट्विटर पर ये सुरीला वीडियो वडाला मातुंगा सियोन फोरम (Wadala Matunga Sion Forum) नामक पेज ने शेयर किया है. कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो रफ़ी अहमद किदवई मार्ग, वडाला पश्चिम का है. वीडियो पर 1500 से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

वीडियो पर जनता की प्रतिक्रया