जिले के बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव के एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर रहा है। वीडियो में प्रेमिका रुपांजली कुमारी ने उसके बालिग होने और अपनी इच्छा से प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह करने का दावा किया है। युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने बहेड़ी थाना में उसके प्रेमी राज कुमार दास और प्रेमी के परिजनों पर अपहरण का झूठा मामला दर्ज करवाया गया है।
वीडियो में लड़की खुद लड़के को भगाकर ले जाने की बात कह रही है।
वीडियो में युवती अपने प्रेमी राज कुमार दास के साथ रहने की इच्छा जता रही है। दोनों अपने आपको बालिग बता रहे है। लड़की का कहना है कि उसके परिजन लड़के और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो जारी कर रुपांजली और प्रेमी राज कुमार दास प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रेमी युगल ने शादी का प्रमाण पत्र भी डाला
वीडियो में लड़की ने यह भी दावा किया है कि विक्रम सिंह एवं उनके परिजनों की धमकी के बाद डर से लड़का के सभी परिजन गांव छोड़ चुके हैं। अपहरण की बात से इनकार करते हुए रुपांजली खुद अपने प्रेमी राज कुमार दास को भगाने की बात कह रही है। प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी का प्रमाण पत्र भी सोशल साइट्स पर साझा किया है।
मंदिर में की गई शादी का प्रमाण पत्र।
सम्बंधित ख़बरें
लड़का-लड़की की खोज जारी है- पुलिस
इस संबंध में पूछे जाने पर बहेरी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि अपहृत युवती, फरार चल रहे युवक व उसके परिजनों की तलाश जारी है। कोर्ट में फर्द बयान दिए जाने पर ही मामला स्पष्ट होगा। उससे पूर्व वीडियो साझा करने से कुछ नहीं होगा।