---Advertisement---

लता दीदी को याद कर शारदा सिन्हा हुई भावुक, कहा- साथ गाना नहीं गा पाने का सदैव दुख रहेगा

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर संगीत जगह की दिग्‍गज हस्तियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। बिहार कोकिला के नाम से प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्‍हा उनके निधन पर बेदह भावुक हो गईं। उन्‍होंंने कहा कि अब तक यकीन नहीं हो रहा कि दीदी अब इस दुनियां में नहीं हैं। उनसे कभी रूबरू होने का मौका नहीं मिल सका, इसका दुख है। लेकिन इस बात के लिए खुद को सौभाग्‍यशाली भी मानती हूं कि जिन फिल्‍मों में लता दीदी ने गाने गाए, उनमें उन्‍हें भी गाने का मौका मिला।

 

 

शारदा सिन्‍हा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि विश्‍व ने आज बड़ा धरोहर खो दिया तो भारत ने अनमोल रत्‍न। बचपन से उनकी फैन रही। तब धर्मयुग नामक पत्रिका में उनका पता छपा था। वह आज तक उन्‍हें याद है। उस पते पर वे लता दीदी को पत्र भेजती थीं। मैंने प्‍यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में दीदी के साथ उनके भी गाने थे, यह उनके लिए गौरव की बात है। हालांकि उनसे मिल नहीं पाई, इसका अफसोस रह गया।

 

 

शारदा सिन्‍हा कहती हैं कि लता दीदी के गाने अनमोल हैं। उनके गाने सभी के लिए होते थे। एकसूत्र में उन्‍होंने देश को बांधा। एक से एक गाने। एक गाने, हजार गाने के बराबर। जब पिछली बार उन्‍हें कोरोना हुआ और अस्‍पताल में भर्ती थीं, तब वे लता दीदी के गाने सुनती थीं, उन्‍हें गुनगुनाती थीं।