Sponsored
Breaking News

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा: बेपटरी होकर 200 मीटर घिसटती रही तेल से भरी बोगी, ड्रावइवर-गार्ड रहे अंजान

Sponsored

बेगूसराय. बिहार में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. घटना बेगूसराय की है जब अपलाइन में बरौनी से छपरा जा रही तेल वाहक मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई. पटरी से उतरी बोगी में तेल भरा था. इस हादसे में ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की भी लापरवाही साफ दिखी क्योंकि तकरीबन 200 मीटर तक डिरेल हुई बोगी घिसटती रही लेकिन ड्राइवर और गार्ड को इस बात का आभास नहीं हुआ, बाद में ट्रेन का वैक्यूम प्रेशर कम होने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को रोका. इस दौरान जब जांच पड़ताल शुरू की तो हादसे की जानकारी हुई. मामला बरौनी-सोनपुर रेल खंड के बछवाड़ा स्टेशन के समीप की है.

Sponsored

Sponsored

गौरतलब है कि बछवाड़ा जंक्शन पर इन दिनों रीमॉडलिंग का काम चल रहा है. इसको लेकर 2 मार्च तक तकरीबन 28 गाड़ियों को रद्द किया गया था, तो वहीं 8 ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा था. बुधवार से परिचालन प्रारंभ कर दिया गया. इस रूट से कई ट्रेनें आने वाली थी जिसमें मौर्या एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत अपलाइन की तकरीबन 5 गाड़ियां हैं जो इस हादसे के बाद विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
4 घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Sponsored

बाद में रेल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यातायात दुरुस्त की कार्रवाई में जुटी. तकरीबन 4 घंटे के बाद इस रूट पर परिचालन शुरू किया गया लेकिन अभी भी बरौनी-समस्तीपुर रूट से ही सभी गाड़ियों को निकाला जा रहा है. बरौनी से पटोरी हाजीपुर रूट पर परिचालन अभी नहीं शुरू किया गया है.
जांच के बाद दोषी दोषियों पर होगी कार्रवाई

Sponsored

हादसे के बाद सोनपुर के एडीआरएम अरुण यादव ने बताया कि उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और इसको लेकर जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

Sponsored

Sponsored

Sponsored

Input: News18

Sponsored
Sponsored
Editor

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored