ADMINISTRATIONBIHARElectionNationalPolitics

लालू-राबड़ी के कहने पर शांत हुए तेजप्रताप, पटना आने के बाद भी मामा साधू यादव पर चुप्पी साधे रखा

पटना पहुंचे तेजप्रताप:साधु यादव से जुड़े सवालों पर साधी चुप्पी, कहा- भाई की शादी में खूब एन्जॉय किए : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रातप यादव बुधवार देर शाम पटना आ गए। पटना एयरपोर्ट पर उतरने का बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाई की शादी में खूब एन्जॉय किया। वहीं, वह साधु यादव से जुड़े सवाल पर चुपचाप चलते बने। बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर छात्र जनशक्ति परिषद के युवा बड़ी संख्या में तेज प्रताप यादव को रिसीव करने पहुंचे थे।

Sponsored

इधर, तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी के बीच जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह तेजप्रताप यादव और मामा साधु यादव के बीच का विवाद था। मामा साधु यादव ने क्या-क्या नहीं कहा। तेजप्रताप यादव पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए। इन आरोपों का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने जवाब में कहा था कि ‘ रुकअ हम आवातनी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार..। बुढ़- बुजुर्ग बाड़अ, तनि औकात में रहल सिखअ। पाजामा से बाहर आवल के कौने जरूरत नईखे..। ‘

Sponsored

तेजप्रताप यादव की सेना छात्र जनशक्ति परिषद के युवाओं ने साधु यादव का पुतला भी पटना में जला दिया था। पुतला दहन के फोटो को ट्वीट करते हुए तेजप्रताप ने कहा था- ‘ हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया। हमारी मां- बहनों की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करने वाले उस कंस को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी मां का दूध पीया है तो मैदान में आके कर ले दो-दो हाथ। या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर ही दिखा दे। ‘

Sponsored

अब तेजस्वी और उनकी पत्नी रेचल पटना में हैं और तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि साधु यादव हमसे बड़े हैं। जवाब में साधु यादव ने भी कह दिया है कि वे भी तेजस्वी का सम्मान करते है। लेकिन सभी को इस बात का इंतजार है कि तेजप्रताप यादव पटना आने पर मामा साधु यादव पर किस तरह से रिएक्ट करते हैं। साधु यादव ने तेजस्वी से जुड़ी व्यक्तिगत बातों से भी पर्दा उठाया था।

Sponsored

Comment here