BIHARBreaking News

रोड पर खेल रहे बच्चों को देख अचानक तेजप्रताप ने रोकी कार, समझाया ट्रैफिक रूल्स, मांगा फ़ोन नंबर

तेज प्रताप ने समझाया ट्रैफिक रूल:पटना में सड़क पर स्केटिंग करते बच्चों को देखा तो बुलाया, कहा- यहां हादसा हो सकता है, आपके लिए पार्क खुलवाएंगे

Sponsored

तेज प्रताप यादव अब लोगों को ट्रैफिक रूल भी समझाते नजर आ रहे हैं। पटना की सड़कों पर मंगलवार सुबह वह निकले तो इको पार्क के पास कुछ बच्चे सड़क पर स्केटिंग की ट्रेंनिग करते दिखे। इसके बाद उन्होंने एक लड़के को बुलाकर ट्रैफिक रूल समझाया। कहा- ‘आप जो स्केटिंग की प्रैक्टिस सड़क पर कर रहे हैं इससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है। बड़ा हादसा हो सकता है। मैं अक्सर देखता हूं कि आप लोग सड़क पर ही इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं, जो गलत है। इसे पार्क में कर सकते हैं।’

Sponsored

इसके बाद लड़कों ने अपनी समस्या बताई। कहा- ‘ट्रेनिंग के लिए पार्क नहीं खोला जाता है’। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा- ‘आप अपना नंबर दे दीजिए, मैं अधिकारियों से कहकर आपके लिए पार्क खुलवा दूंगा। आप पार्क में जाकर ट्रेनिंग करेंगे’। अब तेज प्रताप का ट्रैफिक रूल समझाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें अभी कोरोना की वजह से पटना के सारे बड़े पार्क बंद हैं।

Sponsored

अलग अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ महीने पहले तेज प्रताप यादव जब रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे तो उन्होंने बाहर एक भिखारी को देखा। उसे रेस्टोरेंट में अंदर बुला कर अपने सामने खाना खिलाया था।

Sponsored

 

Input: Daily Bihar

Sponsored

Comment here