ADMINISTRATIONBIHARDELHIInternationalNational

भारत के पराग होगें ट्विटर के नए CEO, आईआईटी बॉम्बे में कर चुके हैं पढ़ाई, डोर्सी ने दिया इस्तीफा

NEW DELHI : ट्विटर के संस्थापक डोर्सी का इस्तीफा, आईआईटी बॉम्बे में पढ़े पराग अग्रवाल होंगे कंपनी के नए सीईओ = सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सह संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी ने पद छोड़ने की घोषणा की है। जैक डोर्सी ने वर्ष 2006 में बिज स्टोन और इवान विलियम्स के साथ ट्विटर की शुरुआत की थी। डोर्सी का स्थान पराग अग्रवाल लेंगे। एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल और फिर आईआईटी बॉम्बे में पढ़े अग्रवाल 2011 से कंपनी में हैं। डोर्सी के पद छोड़ने की घोषणा के साथ ही नैस्डैक में कंपनी के शेयर 11% चढ़ गए, जिसके बाद ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। डोर्सी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हाे गया है। डोर्सी ने कर्मचारियों को एक चिट्‌टी भी लिखी है।

Sponsored

डोर्सी की चिट्ठी : पराग हर उस महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे रहे हैं, जिसने ट्विटर की कायापलट करने में मदद की : डोर्सी

Sponsored

हैलो टीम, हमारी कंपनी में लगभग 16 साल तक भूमिका में रहने के बाद… सह-संस्थापक से सीईओ, फिर चेयरमैन, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और फिर अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक… मैंने तय किया कि मेरे जाने का समय आ गया है। क्यों? “संस्थापक के नेतृत्व वाली” कंपनी के महत्व के बारे में बहुत सी बातें होती हैं। अंतत: मेरा मानना ​​है कि यह गंभीर रूप से सीमित और विफलता का एक बिंदु है। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि यह कंपनी अपने संस्थापकों से अलग हो सके। 3 कारण हैं जो मुझे लगता है कि अब सही समय है।

Sponsored

Comment here