ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में लाल ईंट का लाइसेंस हुआ बंद, मात्र 2 लाख निवेश से शुरू करें फ्लाई एश ईंट का बिज़नेस

अगर आपके पास खुद की जमीन है और निवेश करने के लिए कुछ रुपए है तो यह आर्टिकल आपको पढ़ना चाहिए। हम बताने जा रहे हैं फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी आसान शब्दों में कहें तो राख से तैयार होने वाली ईंट के व्यापार (Fly Ash Business) के क्षेत्र में कदम रख कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। अमूमन लोग फ्लाई एश ईंट को सीमेंट वाला ईंट भी कहते हैं। व्यापार शुरू करने के लिए 100 गज जमीन कम से कम होनी चाहिए और शुरू में निवेश (Fly Ash Business Investment) के लिए दो लाख रुपए होना चाहिए। बता दें कि प्रदूषण और पर्यावरण की गंभीर समस्या के मद्देनजर बिहार सरकार (Bihar Government) ने लाल ईंट भट्टों के लाइसेंस देने पर प्रतिबंध लगा दी है, जिस वजह से फ्लाई ऐश ईंट का कारोबार (Fly Ash Business Startup) तेजी से बढ़ रहा है।

Sponsored

इस तर शुरू करें फ्लाई ऐश का कारोबार

Sponsored

अर्बनाइजेशन में काफी तेजी से बिल्डर फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजली के मशीनों से निकलने वाली राख, सीमेंट के मिश्रण और स्टोन डस्ट से फ्लाई ऐश ईंट तैयार होती है। इस कारोबार के लिए निवेश का अधिकांश पैसा आपको मशीन में निवेश करना होगा। कम से कम 100 गज जमीन मैनुअल मशीन के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। इस मशीन के जरिए आप पांच से छह लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा पाएंगे। रोजाना यह मशीन तकरीबन 3000 फ्लाई ऐश ईंट तैयार करती है। इस निवेश में कच्चा माल की राशि शामिल नहीं है।

Sponsored

एक महीने में ही मिलने लगेगा मुनाफा

इस व्यापार में स्वचालित तरीके से चलने वाला मशीन आमदनी के अवसर को और बढ़ाता है। लेकिन आपको इस मशीन की खरीदारी के लिए 10 से बारह लाख रुपए निवेश करने होंगे। इन राशि में कच्चा उत्पाद के मिश्रण से लेकर सब कुछ शामिल है। यह मशीन 1 घंटे में लगभग 1000 ईंट बना देती है। यानी 1 महीने में कुल तीन से चार लाख फ्लाई एस ईंट का उत्पादन हो सकता है।

Sponsored

बता दे कि यह कारोबार शुरू करने के लिए अगर लोन की आवश्यकता है तो सरकार लोगों के लिए लोन दे रही है। पीएम रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत इस कारोबार के लिए ऋण दिया जा रहा है।

Sponsored

Comment here