Sponsored
Breaking News

बिहार में अमृत जैसा है इस कुएँ का पानी, स्वाद ऐसा की प्यास बुझने पर भी पिने का करेगा मन

Sponsored

क्या आपने ऐसे कुएं के बारे में सुना है, जिसका जल मीठा है। आज हमको ऐसे ही एक कुआं के बारे में बताने जा रहे हैं। यह मीठे जल का कुआं पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में श्री राधे कृष्ण मंदिर के ठाकुरबाड़ी में स्थित है। दावा किया जा रहा है कि यह बिहार में मीठे जल का एकमात्र कुआं बचा है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर दौरे के दौरान यहां आए थे, जिसके बाद यह मीठे पानी का कुआं सुर्खियों में है। लिहाजा सरकार भी अब इसे इसके प्राचीन स्वरूप में लाने को गंभीर हो गई है। नगर विकास विभाग ने इस कुएं को हेरिटेज रूप देने का जिम्मा उठाया है।

Sponsored

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का बख्तियारपुर से विशेष लगाव रहा है। मीठे पानी का यह कुआं उनके पैतृक घर के ठीक सामने की गली में है। सीढ़ी घाट के निकट राधे कृष्ण मंदिर के पास मीठे पानी के कुएं को नीतीश कुमार ने भी देखा। वे यहां पिछले साल यानी 10 दिसंबर को आए थे। उसी समय इस मीठे जल के कुआं को प्राचीन स्वरूप में लाने की चर्चा हुई थी। जाहिर है मुख्यमंत्री के पैतृक घर के पास स्थित कुएं को नीतीश कुमार के दौरे के बाद पुराने स्वरूप में लाने की कवायद शुरू हो गई है।

Sponsored
पटना जिले के बख्तियारपुर में श्री राधे कृष्ण मंदिर के ठाकुरबाड़ी में मीठे जल का कुआं स्थित है

SDM ने किया निरीक्षण

बख्तियारपुर के मीठे पानी का कुआं, एक बार फिर कैसे लोगों के इस्तेमाल लायक बने, इसकी कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद स्थानीय एसडीएम भी यहां पहुंचे थे। बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम सुमित कुमार ने इस कुएं का निरीक्षण कर बताया कि नगर विकास विभाग इसका जीर्णोद्धार कराएगा। कुएं को सुसज्जित कर इसे हेरिटेज रूप दिया जाएगा, ताकि मीठे पानी का कुआं संरक्षित रहे और इसका पानी लोगों के इस्तेमाल लायक बना रहे।

Sponsored

घर में स्टोर कर सकते थे पानी

बख्तियारपुर के इस कुएं के बारे में स्थानीय शालेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह कुआं प्राचीन काल का है। तब इस इलाके में एकमात्र यही कुआं हुआ करता था, जिसका पानी लोग इस्तेमाल करते थे।

Sponsored

इस कुएं का पानी इतना साफ और मीठा है कि लोग अपने घरों में स्टोर करके रखते थे। यह पानी जल्दी खराब नहीं होता था, इसलिए कई दिनों तक इस्तेमाल किया जाता था। बख्तियारपुर निवासी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि आज भी यहां आने वाले लोग एक बार मीठे पानी का कुआं देखने पहुंचते हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored