ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalPolicePolitics

गोपालगंज में स्कूल जा रहे बच्चों पर चढ़ी रॉन्ग साइड से आ रही बेलगाम ट्रक, आक्रोशितों का सड़क पर हंगामा

गोपालगंज में एक ट्रक ने स्कूली बच्चों को रौंद दिया. इस घटना में कुल 5 बच्चे जख्मी हुए हैं.सभी जख्मी बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के फौरन बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद स्थिति गंभीर दिखने पर उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. ट्रक को जब्त करने के बाद ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

Sponsored

जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के भोपतपुर गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ है. बेलगाम ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चों को अपना शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि बच्चे बल्थरी के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रोजाना की तरह सोमवार को भी पढ़ने पैदल ही जा रहे थे. अचानक रॉन्ग साइड से आ रही एक बेलगाम ट्रक उनके ऊपर चढ़ गयी. बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा था.

Sponsored

भोपतपुर गांव के समीप एनएच 27 पर यह ट्रक गलत दिशा से आ रही थी. जिन पांच बच्चे इस हादसे में जख्मी हुए उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जानकारी होने के बाद गोपालगंज के डीएम और एसपी भी फौरन सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.

Sponsored

Comment here