विधानसभा मार्च के दौरान एकबार फिर RJD की गुंडई दिख रही है। तेजस्वी-तेजप्रताप के नेतृत्व में राजद ने बेरोजगारी, महंगाई, राज्य में बदतर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला है। मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई है। इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस के जवान का सिर फोड़ दिया है। राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस की तरफ से शुरू हुई पत्थरबाजी में पत्रकार का भी सिर फूटा है। पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख लाठीचार्ज शुरू कर दिया। दुकानों और मार्केट में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पीटा। राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। राजद के कार्यकर्ता झोला में भर कर पत्थर और ईंट के टुकड़े लेकर आए थे।
डाकबंगला चौराहे पर करीब 2 घंटे बाद ट्रैफिक चालू हो पाया। राजद के विधानसभा मार्च से पूरे शहर में जाम लग गया। इसमें कई एम्बुलेंस भी फंसे रहे।
तेजस्वी-तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी
लाठीचार्ज के बाद भी राजद कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं को बस से भर कर कोतवाली थाना ले जाया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।
पुलिस को अंजाम भुगतने की धमकी
इससे पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की। प्रदर्शन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धमकी भी दी। कार्यकर्ता बोल रहे थे कि जाने दीजिए नहीं तो आप चक्कर में पड़ जाएंगे।
सम्बंधित ख़बरें
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि विधानसभा मार्च के दौरान हम सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में सरकार ने कई वादे किए थे। 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है।
सरकार पुलिस से जुड़ा काला कानून सामने लाने जा रही है। हमलोग सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इसका बहिष्कार करेंगे। यह कानून फाड़ने लायक है। इससे मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और बिना वारंट के पुलिस धर-पकड़ कर सकेगी। इसलिए इसका हम विरोध कर रहे हैं।
राजद समाचार का हुआ लोकार्पण
राबड़ी देवी के आवास पर मंगलवार को राम मनोहर लोहिया की जयंती और भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, वृषण पटेल, उदय नारायण चौधरी, कांति सिंह, श्याम रजक, प्रेम कुमार मणि, आलोक मेहता, जयप्रकाश नारायण यादव ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रेम कुमार मणि द्वारा संपादित राजद के मुखपत्र राजद समाचार का लोकार्पण भी किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पत्र प्रति माह प्रकाशित किया जाएगा।
Input: Bhaskar