---Advertisement---

बकाया 300 रुपए नही मिले तो बीच सड़क पर महिला ने कर दी ठेकेदार की चप्पल से पिटाई, सैकड़ों लोगों की लगी भीड़

नगर थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद के समीप रविवार की सुबह एक महिला ने मजदूरी के पैसों का भुगतान नहीं करने पर एक व्यक्ति को चप्पलों से पीट दिया। महिला चंद्रावती देवी चिरैला पौथू की रहने वाली है। उसने सदर प्रखंड के नेतलाल बिगहा निवासी अशोक कुमार पर मजदूरी के तीन सौ रुपए नहीं देने का आरोप लगाया।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

महिला रविवार को उक्त व्यक्ति को ढूंढते हुए यहां पहुंची थी और पैसे के बारे में पूछताछ की। उसने कहा कि पैसे का भुगतान हो गया है जिसके बाद महिला ने चप्पल खोल कर उसे पीटना शुरू कर दिया। काफी समय तक वह चप्पलों से ताबड़तोड़ वार करती रही। इसके बाद यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।

लोगों ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला लगातार चप्पल बरसाए जा रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। महिला ने कहा कि अशोक के द्वारा उससे मजदूरी कराई गई थी और उसके तीन सौ रुपए उसने नहीं दिए। पैसों की मांग करने पर वह टाल-मटोल कर रहा है। इधर आरोपी अशोक ने कहा कि उसने पैसे का भुगतान कर दिया है और महिला बेवजह आरोप लगा रही है।

Input: Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post