बिहार के एक और भ्रष्ट अफसर के खिलाफ विशेष निगरानी ब्यूरो सुबह-सुबह कार्रवाई में जुट गई है। आय से अधिक संपत्ति केस में निबंधन विभाग के एक अफसर के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई छापेमारी कर रही है।
विशेष निगरानी इकाई ने 16 दिसंबर को सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक एक करोड़ 62 लाख 36 हजार ₹926 की संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया। इसके बाद उनके तीन ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है। SVU समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणिरंजन के समस्तीपुर स्थित दफ्तर और आवास, मुजफ्फरपुर और पटना में छापेमारी कर रही है।
सम्बंधित ख़बरें
समस्तीपुर के मगरदही स्थित तुलसी कुंज शंकर सदन में छापेमारी में कई अधिकारी मौजूद है। बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सब रजिस्ट्रार के यहां पहले सुबह निगरानी की विशेष टीम ने छापेमारी कर रही है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा है हलारी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं अपार्टमेंट के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कोई भी मीडिया कर्मी या अन्य व्यक्ति अंदर ना प्रवेश कर सके।