भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं विराट कोहली ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की जगह टी नटराजन को मौका दिया है। फिलहाल, 5 टी-20 की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है।
यह मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर होगा, जिस पर सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने जीता था, जिसमें ईशान किशन ने 56 और विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेली थी।
टीम इंडिया के पास लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
भारत के पास लगातार छठी और इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है। टीम इंडिया नवंबर 2019 के बाद से सभी 5 टी-20 सीरीज जीती है। जबकि, इंग्लिश टीम सितंबर 2020 के बाद से सभी 2 टी-20 सीरीज जीती है।
पिछली 8 सीरीज से अजेय है भारतीय टीम
भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से अजेय है यानी गंवाई नहीं है। उसे सीरीज में पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जबकि, सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, सितंबर 2017 के बाद से भारत ने निदाहास ट्रॉफी समेत पिछली 19 सीरीज में से 2 गंवाई हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह सिर्फ 1 सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा टी-20 में भारत को हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं। दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम हैं, जिसने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा 9 बार टी-20 इंटरनेशनल में हराया है। इंग्लैंड आज के मैच को जीतकर भारत को हराने वाली सबसे सफल टीम बनना चाहेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर सीरीज के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में एक अहम कदम बढ़ाना चाहेगा।
सम्बंधित ख़बरें
पहले बैटिंग करने वाली टीम 180+ रन बनाना चाहेगी
इस सीरीज में टॉस और ओस ने अहम भूमिका निभाई है। सीरीज के पहले तीन मैच में जिस टीम ने टॉस जीता, उसी ने मैच भी अपने नाम किया। जबकि, पिछले मैच में भारत ने ओस को पीछे छोड़ते हुए 185 रन का टारगेट डिफेंड किया। भारत के तेज गेंदबाजों ने स्लोअर वन का इस्तेमाल कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को चेज करने से रोका। इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180+ रन का टारगेट देना चाहेगी।
पावरप्ले में इंग्लैंड की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस
दोनों टीमों के पावरप्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है। उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं। वहीं, भारत ने चारों टी-20 में पावरप्ले में के दौरान सिर्फ 141 रन बनाए हैं और 8 विकेट गंवाए हैं। दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली।
आर्चर और मार्क वुड ने पावरप्ले में कम रन दिए
आर्चर और मार्क वुड ने इस सीरीज में अब तक पावरप्ले में सबसे कम रन दिए हैं। उन्होंने जितनी गेंदें फेंकी हैं, उससे कम रन दिए हैं। आर्चर ने अब तक 4 टी-20 में पावरप्ले में 48 गेंदें फेंकी। इसमें उन्होंने 45 रन दिए और 2 विकेट लिए। वहीं, वुड ने 30 गेंदें फेंकी और 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
मलान के पास बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
मलान के पास सबसे तेज 1,000 रन बनाने का मौका होगा। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 935 रन बनाए हैं। जबकि, पाकिस्तान के बाबर आजम ने 26 पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे। मलान आखिरी टी-20 में अगर 65 रन बनाते हैं, तो हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें बैट्समैन बनेंगे। इससे पहले जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो 1,000 रन बना चुके हैं।