Sponsored
MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 32 ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा से पहले यहां चेक कर लीजिए लिस्ट

Sponsored

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुट-रिले-इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने के बाद पटरियों को एक दूसरे से जोडऩे का काम गुरुवार से शुरू हो जाएगा। पूर्व मध्य रेल को रेलवे बोर्ड से इसकी अनुमति मिल गई है। मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र में प्रीएनआइ एवं एनआइ कार्य 19 मार्च तक चलेगा। इसके कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच जोड़ी सहित 32 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। यहां से अन्य गुजरने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर तो कुछ शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाई जाएगी।

Sponsored

Sponsored

बता दें कि 16 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रीएनआइ चला था। बीच में सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा में यह कार्य संपन्न हुआ।अब मुजफ्फरपुर में यह कार्य प्रारंभ होगा। गुरुवार से 16 मार्च तक प्रीएनआइ तथा 17,18,19 तक एनआई यानी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इंटरलॉकिंग के अलग-अलग समय में ट्रेनें कैंसिल की गई है। इसमें कोलकाता-मुजफ्फरपुर साप्ताहिकी 9 से 19 मार्च तक, मुजफ्फरपुर-कोलकाता 10 से 17 मार्च तक, हावड़ा-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-हावड़ा 10 से 17 मार्च, आनंद विहार-रक्सौल 10 से 17 मार्च, रक्सौल-आनंद विहार 11 से 18 मार्च, लोकमान्य तिलक-रक्सौल 10 से 17 मार्च, रक्सौल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15 से 22 मार्च, मुजफ्फरपुर-एडीआइ साप्ताहिकी 11 से 18 मार्च तथा एडीआइ-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 से 20 मार्च को रद रहेंगी।

Sponsored

 

इसके अलावा रक्सौल-आनंद विहार बुधवार, शुक्रवार 10 से 12 मार्च, आनंद विहार-रक्सौल मंगलवार और गुरुवार 9 से 11 मार्च, आनंद विहार-रक्सौल शुक्रवार और रविवार 14 से 16 मार्च तक रद रहेंगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक साप्ताहिकी शनिवार 13 मार्च, लोकमान्य तिलक-रक्सौल साप्ताहिकी सोमवार 15 मार्च तक रद रहेंगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनें पुनर्निधार्रित कर चलाई जाएंगी।

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored