Sponsored
Accident

स्वदेशी कंपनी का विदेश में जलवा! केन्या पुलिस के बेड़े में 100 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल, जानें खासियत

Sponsored

महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों को देश में तो पसंद किया ही जाता है लेकिन स्वदेशी कंपनी पर विदेश में भी काफी विश्वास जताया जा रहा है. केन्या पुलिस ने अपने बेड़े में महिंद्रा स्कॉर्पियो सिंगल-कैब पिक-अप एसयूवी की 100 इकाइयां जोड़ी हैं. हालांकि, जो महिंद्रा स्कॉर्पियो सिंगल-कैब पिक-अप एसयूवी केन्या पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी है, वह भारत में नहीं बिकती है. भारत में डबल-कैब महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे लाइफस्टाइल पिक-अप एसयूवी बिकती है.

Sponsored

डिजाइन और इंजन : आपको बता दे की महिंद्रा स्कॉर्पियो सिंगल-कैब को खास तौर पर कमर्शियल वाहन और विशेष एप्लिकेशन वाहन के रूप में पेश किया जाता है. केन्या पुलिस के बेड़े में शामिल हुई यूनिट्स में डुअल-बीम हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक बोल्ड रेडिएटर ग्रिल मिलता है. यह गाड़ियां दिखने में शानदार और मस्कुलर लगती हैं.

Sponsored

बताया जा रहा है की इस गाड़ी में 2.2-लीटर, फोर-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, यह इंजन 118 बीएचपी पॉवर और 280 पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. सिंगल कैब फैसिलिटी वाली यह स्कॉर्पियो सिर्फ विदेशों में बिकती है.

Sponsored

 

Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored