BIHARReligion

सास राबड़ी ने आरती उतारकर किया नई नवेली बहुरिया का स्वागत, मंगल गान के साथ घर में करवाया प्रवेश

PATNA= सास राबड़ी ने आरती उतारकर किया नई नवेली बहुरिया का स्वागत, मंगल गान के साथ घर में करवाया प्रवेश : इस तस्वीर को देखिए। लोक परम्परा के जीवंत होने का साक्षात प्रमाण है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपनी नई नवेली बहुरिया की आरती उतार रही हैं। तेजस्वी की पत्नी पहली बार जो पटना आई हैं। घर के अंदर प्रवेश करवाने के समय मंगल गान गाए जा रहे हैं। चुमावन किया जा रहा है।

Sponsored

राबड़ी निवास पर धूमधाम से हुआ नई दुल्‍हनिया स्‍वागत, लालू ने बहू को दिया नया नाम, जानें चट मंगनी पट ब्‍याह पर क्‍या बोले तेजस्‍वी : घर में लक्ष्मी आती हैं तो घर उजाला होता है। हमें नई ऊर्जा मिली है। इस ऊर्जा का इस्तेमाल बिहार की जनता की सेवा में लगाएंगे। दोनों परिवार की मर्जी और आशीर्वाद से हमलोग एक हुए हैं। इनका नया नाम राजश्री है। पिता लालू प्रसाद ने यह नया नाम इसलिए दिया है कि किसी को पुकारने में परेशानी नहीं हो। इन्हें (पत्नी की ओर इशारा कर) भी यह नाम पसंद है। तेजस्वी शादी के बाद जब सोमवार को पटना लौटे तो उन्होंने यह उद्गार व्यक्त किया।

Sponsored

एक सवाल पर कहा कि किसी को नाराजगी है कि नहीं मुझे नहीं पता। जो लोग कमेंट कर रहे हैं वे बड़े हैं, मुझे कुछ नहीं कहना। हमलोग लोहियावादी हैं। जब ए टू जेड की बात करते हैं तो भेदभाव करना ठीक नहीं है। परिवार में खुशी का पल है। तेजस्वी शादी करने के बाद सोमवार की रात पत्नी के साथ पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद आतिशबाजी की बीच नई दुल्हन के साथ तेजस्वी राबड़ी आवास दस सर्कुलर रोड में प्रवेश किये। बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे से उनका स्वागत किया तो अंदर मां राबड़ी देवी ने परंपरागत तरीके से बहू का स्वागत किया। कार्यकर्ता भैया-भाभी जिन्दाबाद के नारे लगातेे रहे। बाहर निकलने के बाद 15 मिनट का समय सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण था। भीड़ इतनी थी कि सुरक्षा के सारे घेरे टूट गये।

Sponsored

Comment here