BIHARBreaking NewsSTATE

मुजफ्फरपुर: बागमती के जलस्तर में वृद्धि, पीपा पुल के संपर्क पथ पर चढ़ा पानी

बागमती नदी के जलस्तर में पिछले दो रोज से हो रही वृद्धि से एक बार फिर बाढ़ का पानी नये इलाके में फैल गया है। बागमती नदी स्थित पीपा पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने से एक बार फिर 14 पंचायतों की लाखों की आबादी का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।

Sponsored


Sponsored

बकुची चौक से कॉलेज तक मुख्य मार्ग के ऊपर दो फीट से ऊपर पानी बह रहा है। बेनीबाद-बकुची-औराई मुख्य मार्ग में गंगिया से लेकर पतारी तक कई जगहों पर पानी चढा हुआ है।

Sponsored


Sponsored

डुमरी-पहसौल, बसघटा-खंगुरा, कटरा-माधोपुर, बर्री-तेहवारा आदि मुख्य मार्गों पर बाढ़ के पानी की वजह से वाहनों का परिचालन ठप है। इधर, बागमती बांध के भीतर बसघटा पंचायत को प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया है।

Sponsored


Sponsored

Input:hindustan

Sponsored

Comment here