Uncategorized

बिहार वालों के लिए खुशखबरी, इन 8 जिले में मिलने लगा सस्ता बालू, घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी

PATNA= बालू की किल्लत से मिलेगी राहत, इन जिलों में घाटों की नीलामी की प्रक्रिया हूई पूरी : राज्य के आठ जिलों में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय के दर्जनों बालू घटों की नीलामी पूरी हो गई है। जल्द ही पर्यावरण स्वीकृति वाले शेष घाटों की भी नीलामी कर ली जाएगी। सरकार के इस कदम से बालू की किल्लत झेल रहे निर्माण सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।

Sponsored

 

 

 

 

 

 

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा घाटों की की नीलामी प्रक्रिया की जा रही है। 27 नवंबर को जमुई जिले के मानधाता, डुमरी, केंदुआ और सोनो, पटना के महाबलीपुर, राजीपुर, कटारी, औरंगाबाद जिले के मझियावां व शेखपुरा-1, शाहसपुर-1 समेत 8 बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली गई। सारण के महाराजगंज- दरियागंज, खलपुरा व रावलटोली, रोहतास के अमियावर-ए और गया के फतेहपुर व श्रीपुर, खीजरसराय, नेपा, कुसाप, चोटिया, अलीपुर व देवगांव बालू घाटों के लिए ऊंची बोली लगाने वाले संवेदकों का चयन हुआ है।

Sponsored

 

 

 

 

 

28 नवंबर को जमुई के लिपाटवा, बालथार, हंजरो, दीनारी व सिमरिया, पटना जिले के पांडेयचक, औरंगाबाद के केशव, इमामबाड़ा, दाउदनगर-ए दाउदनगर-बी, सारण के द़फ्तुआर रहरिया, तिवारी महुआ, एलसीटी डोमवा, कालूगंगाजल, नयागांव राजपुर व सबलपुर, गया के बिहटो सारित, मठियापुर, तेनरी, सादीपुर, कुकयासिन, परेवा,केंदुई, भदेजा, भुसुंडा, रामसिला, तेलबीघा, दलेलचक व पवन जबकि भोजपुर के बिहटा बालू घाट की नीलामी पूरी हो गई है। निगम के मुताबिक, उच्चतम बोली लगाने वाले संवेदकों को जरूरी कागजात और राशि जमा करने की सूचना दे दी गई है। राशि जमा व एकरारनामा पूरा होते ही संवेदक बालू खनन कर सकेंगे।

Sponsored

 

 

 

 

 

Input: Daily Bihar

Sponsored

Comment here