ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की गुंडागिरी, छात्रों से कहा पैसे दो नहीं तो फेल कर दूंगा, केस दर्ज

डीएमसीएच के PG के छात्रों ने अपने ही सर्जरी विभाग के HOD पर अवैध पैसे की उगाही करने का लगाया आरोप पैसा नहीं देने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी का लगाया आरोप – दरभंगा मेडिकल कॉलेज के में पढ़ाई करनेवाले PG के छात्रों ने अपने ही सर्जरी विभाग के HOD डाक्टर अवध कुमार पर न सिर्फ अवैध पैसे की उगाही करने का आरोप लगाया बल्कि पैसा नहीं देनेवाले छात्रों को फेल कर देने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर के. एन. मिश्रा से की है |

Sponsored

छात्रों ने अपने दिए आवेदन में सर्जरी विभाग के hod डाक्टर अवध कुमार पर प्रत्येक महीने प्रति छात्र आठ से दस हजार रुपये मांग करने का आरोप भी लगाया है इसके अलावा पैसे नहीं देनेवाले छात्रों को फेल करने की धमकी के साथ साथ पढ़ाई के अलावा मरीज के इलाज़ के बदले सिर्फ रेफर करने के गंभीर आरोप लगाए है , छात्रों ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की लिखित शिकायत कर तत्काल विभगाध्यक्ष को हटाने की मांग करते हुए किसी दूसरे डाक्टर को विभागाध्यक्ष बनाने की मांग की है |

Sponsored

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तत्काल आरोपों में घिरे डाक्टर अवध कुमार से पुरे मामले पर स्पष्टीकरण के साथ जबाब माँगा है |

Sponsored

वही आरोपों में घिरे सर्जरी विभाग के HOD डाक्टर अवध कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा की HOD बनाने के साथ ही कोताही बरतनेवाले के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के कारण उन्हें बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की साज़िश बताया |

Sponsored

मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में PG की पढ़ाई करनेवाले छात्र पहचान नहीं बताने की शर्त पर आखिरकार मीडिया के सामने आये और अपने HOD डाक्टर अवधेश कुमार के खिलाफ एक के बाद एक आरोपों के तीर चलाते हुए कहा की उनकी लिखित शिकायत के बाद अगर HOD के खिलाफ कारवाही करते हुए उन्हें विभाग से नहीं हटाया जाता है तो वे लोग आनेवाले समय में काम का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले जायेंगे | उन्होंने बताया की उनके रहते आरोप लगाने के बाद उनका कैरियर बर्बाद कर दिया जाएगा |

Sponsored

Comment here