Sponsored
ADMINISTRATION

झोपड़ी में सरकारी स्कूल, मोटरसाइकिल डिक्की में हेडमास्टर का आफिस, खुले मैदान में पढ़ते हैं बच्चे

Sponsored

PATNA (BETIYAH) : 14 साल से झोपड़ी में चल रहा स्कूल:बेतिया के इस स्कूल में बाइक की डिक्की में चलता है कार्यालय, दो शिक्षक के हवाले 63 बच्चों का भविष्य : यह बिहार है। असंभव को भी संभव और मुमकिन को भी यहां नामुमकिन ​बना दिया जाता है। आज हम आपको इसका ताजा उदाहरण बताने जा रहा है।

Sponsored

जानकारी के अनुसार बिहार के बेतिया जिला में एक सरकारी स्कूल वर्षों से एक झोपड़ी में चलाया जा रहा है। इसका कार्यालय हेडमास्टर साब के मोटरसाइकिल के डिक्की में चलता है। यह स्कूल बीडीओ कार्यालय से मात्र 15 किमी की दूरी पर है। यहां कक्षा एक से पांच तक के कुल 63 बच्चे पढ़ते हैं।

Sponsored

स्कूल के बारे में स्थानीय लोग कहते हैं कि दो टीचर वाली इस स्कूल पर ना तो सरकार का ध्यान है और ना ही स्थानीय प्रशासन का। एमडीएम का भी बुरा हाल है। कभी कभार भोजन बनता भी है और कभी नहीं भी बनता है।

Sponsored

क्या कहते हैं स्कूल के हेडमास्टर : स्कूल के हेडमास्टर ने डेली बिहार को बताया कि विद्यालय के पास अपना जीमन नहीं होने के कारण अब तक बच्चों के लिए क्लासरूम का निर्माण नहीं हो पाया है। कई बार डीएम तक अपनी शिकायतें रखी जा चुकी है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored