Sponsored
Breaking News

चावल की बोरी बेचने निकले बिहार के सरकारी मास्टर, कहा- 10 रुपए में ले लो, नहीं तो वेतन रुक जाएगा

Sponsored

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने एमडीएम के चावल की बोरी बेची, बोले-10 रुपए में ले लो, नहीं तो वेतन रुक जाएगा, वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विद्यालयों को उपलब्ध चावल कीे खाली बोरी को 10 रुपए में बेचने का था निर्देश : ‘मैं बिहार के सरकारी स्कूल का शिक्षक हूं। सरकार के आदेश पर खाली बोरी बेच रहा हूं।’ गले में तख्ती लटकाए घूम घूमकर कदवा प्रखंड अंतर्गत बौरा चौक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. तमीजउद्दीन का मध्यान्ह भोजन का खाली बोरी बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

Sponsored

वायरल वीडियो में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के हाथ में तख्ती और कंधे और सिर में बोरी रखकर चिल्ला-चिल्ला कर 10 रुपए में बोरी ले लो आवाज लगा रहे हैं। शिक्षक वायरल वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि 10 रुपए में बोरी ले लो बोरी, नहीं बिका तो वेतन रुक जाएगा। वही वायरल वीडियो में कई लोग शिक्षक से बोरी खरीद को लेकर बात भी करते हैं। उसके बावजूद फटी हुई बोरी देख कोई भी लोग खरीदते को तैयार नहीं है।

Sponsored

जिन स्कूलों ने बोरी बेच राशि जमा नहीं की उस पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग मध्यान्ह भोजन प्रशाखा द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई चावल के खाली बोरी को 10 रुपए प्रति की दर से बिक्री कर राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन विद्यालयों द्वारा बोरी की बिक्री कर राशि जमा नहीं की जाएगी तो उन पर कार्रवाई भी की जाने की बात कही गई है। शिक्षक तमीजउद्दीन का कहना है कि विद्यालयों में जो चावल के बोरी उपलब्ध कराई जाती है। वह अधिकतर कटी-फीे होती है। साथ ही विद्यालय में रखे रखे चूहे कुतर देते हैं। ऐसे में फटी हुई बोरी लोग नहीं खरीदते हैं। प्रारंभिक स्तर के विद्यालयों में छात्रों को बैठने के लिए विभाग द्वारा बेंच और डेस्क विद्यालयों को प्राप्त नहीं है। अगर कहीं है अभी तो अल्प मात्रा में है। जिस कारण बच्चे उन्हीं बोरी को लेकर बैठ जाते हैं। उस स्थिति में शिक्षक वैसे छात्रों से किस परिस्थिति में बोरा वापस लेंगे।

Sponsored

आदेश पर शिक्षकों के साथ बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही
वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015- 16 में पदस्थापित कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं और कई शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है उसके साथ इस आदेश के कारण उन्हें भीषण समस्या हो गई है। इस पर कार्रवाई की जाए। .मो तमीजउद्दीन, जिलाध्यक्ष, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, कटिहार

Sponsored

 

Input: Daily Bihar

Sponsored
Sponsored
Abhishek

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek
Tags: News
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored