बिहार के पटना में शादी के तीसरे दिन ही एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस दुल्हन को पकड़ लाई। थाने में दुल्हन ने कहा कि वह प्रेमी, उसकी पत्नी और उसके तीनों बच्चों के साथ रहना चाहती है। इसके बाद पुलिस उसे प्रेमी के साथ ही जाने दिया।
मामला पटना और जमुई से जुड़ा है। जमुई के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत गोबरदाहा गांव निवासी अंजली का पिछले ढाई साल से खैरा प्रखंड के वीरेंद्र दास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वीरेंद्र दास पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं। इसकी भनक जैसे ही अंजलि के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने पटना में 8 मार्च को उसकी शादी करा दी।
शादी के फैसले से अंजलि खुश नहीं थी। नतीजा ये रहा कि अपने शादी के तीन दिन बाद ही अंजली ने अपने प्रेमी को बुलाकर ससुराल से भाग गई। फरार होने के बाद अंजलि के पिता वरुण दास ने उसके प्रेमी विजेंद्र दास के ऊपर अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को अंजलि को तलाश लिया। लक्ष्मीपुर पुलिस ने लड़की को लक्ष्मीपुर बाजार से बरामद कर जमुई सदर अस्पताल में मेडिकल कराया।
बोली- उसी के साथ जिंदगी गुजारूंगी
सम्बंधित ख़बरें
वहीं, थाना पहुंची अंजलि ने कहा कि मैं अपने मर्जी से विजेंद्र के साथ भागी। मुझे पता है उसके तीन बच्चे है और वह शादीशुदा भी है, लेकिन मुझे फिर भी उसके साथ रहना है। मैं उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ जिंदगी गुजारने के लिए तैयार हूं। प्रेमी भी थाने पहुंच गया। लक्ष्मीपुर पुलिस ने बताया कि लड़की की युवती की मेडिकल जांच के बाद प्रेमी के साथ घर जाने दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।