पुलिस की तत्परता से शहर के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में बैंक लूटने से बच गया. पुलिस ने बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.
पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार और एक बाइक बरामद किया गया है. पुलिस ने इनसभी को बैंक लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. पूछताछ में भी सभी ने बैंक लूट की योजना बनाने की बात स्वीकार की है.
वही मुजफ़्फ़रपुर पुलिस को दूसरी सफलता कथैया थाना क्षेत्र में मिली. जहां श्रीसियां में एक सीएसपी सेंटर को लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा. इनके पास से भी दो देसी कट्टा और मोबाइल फोन, लैपटॉप, चरस, 3 कारतूस और 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया है.
बता दें कि 7 सितंबर को मुजफ्फरपुर पुलिस ने बाइक शोरूम लूटने आए अपराधियों को धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों के साथ मुठभेड़ भी हुई. मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है. जिसकी हालात नाजुक बतायी जा रही है. वहीं इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया है.
Comment here