मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन के लिए पांच अप्रैल से आवेदन लिया जाएगा। बताया गया कि आवेदन पांच अप्रैल से 5 मई तक दिया जाना है। इसको लेकर विवि ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्सेज में सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए पांच अप्रैल से कॉलेजों में प्रॉस्पेक्टस व आवेदन पत्र मिलेगा। कॉलेज 11 मई तक आवेदन की रिपोर्ट विवि को भेज देंगे। सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया कॉलेज अपनी सुविधा के अनुसार करेंगे। कॉलेजों में बीसीए, बीबीए, सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, फिश एंड फिशरीज, एडवरटाइज सेल्स एंड प्रमोशन मैनेजमेंट, बैचलर आफ मास कम्युनिकेशन सर्टिफिकेट इन कंप्यूटिंग, एमलिस, एमजेएमसी, मानवाधिकार, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलाजी समेत पीजी डिप्लोमा, एमबीए, एमसीए व अन्य कोर्स संचालित हैं।
इसके साथ ही ब्यूटिशियन और मधुबनी पेंटिंग कोर्स भी चलता है। वोकेशनल कोर्स में करीब 3500 सीट निर्धारित है। नामांकन की प्रक्रिया अभी तक तय नहीं हो सकी है।