---Advertisement---

बिहार : प्रेमी की शादी से नाराज गर्लफ्रेंड ने BF के घर में घुसकर दुल्हन के आंख में डाला फेवीक्विक, काटे बाल

नालंदा में प्रेमी की शादी से नाराज एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर में घुसकर नई नवेली दुल्हन के ना सिर्फ बाल काटे, बल्कि उसकी आंखों को फेविक्विक डाल दिया। घटना भागनबिगहा थाना क्षेत्र की है, जहां दुल्हन के शोर मचाने पर परिजन आए और पुलिस को बुलाया। घायल दुल्हन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मोरा तालाब गांव के इस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। डीएसपी संजय कुमार ने परिजनों से पूछताछ की। एहतियात बरतने के लिए पुलिस अभी भी गांव में कैंप कर रही है।

परिजनों ने बताया कि गोपाल राम की शादी 1 दिसंबर को शेखपुरा जिले में हुई। शादी के बाद जब वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ घर पहुंचा तो इसकी भनक उसकी प्रेमिका को लग गई। प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाई और बौखला उठी। बदले की नीयत से वह प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी की बहन से दोस्ती होने के कारण किसी का शक उस पर नहीं गया।

शादी से थके-हारे परिजन जब सो गए तब देर रात प्रेमिका दुल्हन के रूम में घुस गई और उसके बाल काट डाले। इतना ही नहीं बौखलाहट में उसने दुल्हन की आंख में फेविक्वक भी डाल दिया। दुल्हन आंख बंद होने और दर्द से कराहने लगी लगी तब उसने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन आए और प्रेमिका की जमकर धुलाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले लिया।वहीं, दुल्हन को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।

Input: Bhaskar