Uncategorized

PMCH के जूनियर डॉक्टर अचानक गये हड़ताल पर, ओपीडी को जबरन बंद कराया

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर से हड़ताल पर चले गये हैं. मेडिकल के छात्रों के साथ मारपीट के खिलाफ पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में इलाज को बंद करा दिया है. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

Sponsored

 

हड़ताल को खत्म कराने की कोशिश में जुटा प्रबंधन

Sponsored

 

पीएमसीएच में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएमसीएच प्रबंधन गुस्साये जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को खत्म कराने की कोशिश में जुटा है. समाचार लिखे जाने तक हड़ताल पर गये डॉक्टर मानने को तैयार नहीं हुए थे.

Sponsored

 

परास्नातक छात्रों के साथ मारपीट

Sponsored

 

हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि बुधवार की रात टाटा वार्ड में बाहरी लड़कों ने परास्नातक छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. अस्पताल प्रशासन को घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई.

Sponsored

 

ओपीडी सेवा को ठप कर दिया

Sponsored

 

घटना से गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार की सुबह से ओपीडी सेवा को ठप कर दिया और हड़ताल पर बैठ गये. हड़ताल को खत्म कराने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन जूनियर डॉक्टरों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुट गया है.

Sponsored

 

Comment here